Breaking News

लीबिया में कोरोना के 12 नये मामले सामने आये, कुल संक्रमित 168

त्रिपोल, लीबिया में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मंगलवार को 12 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गयी है जबकि 52 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और पांच की मौत हो चुकी है। लीबिया के रोग नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने यह जानकारी दी।

केंद्र ने एक बयान जारी कर बताया कि कुल 658 संदिग्ध मामले सामने आये हैं जिसमें 646 नेगिटिव हैं जबकि 12 पॉजिटिव मामले हैं। केंद्र ने कहा कि सभी संक्रमित दक्षिण लीबिया से हैं।

दक्षिणी शहर की सभा में एक हफ्ते में उत्तर अफ्रीकी देश के कुल मामलों का आधा मामला दर्ज किया गया। राजधानी त्रिपोल में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने महामारी से लड़ने के लिए 28 मई से सात दिनों तक का 24 घंटों कर्फ्यू लगा दिया है। लीबियाई प्रशासन ने वायरस के खिलाफ चल रही जंग में कड़े एहतियात अपनाये हैं।