चित्रकूट में लेखपालों एवं मुंशी समेत 12 नए कोरोना मरीज मिले

चित्रकूट , उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के सदर कर्वी में तीन लेखपालों एवं एक मुंशी समेत 12 नए कोरोना मरीज मिलने से मरीजों की कुल संख्या 126 हो गई है।

सीएमओ डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया जांच में तहसील के तीन लेखपाल एवं एक मुंशी सहित 12 लोग का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इनमें 3 लोग मानिकपुर के हैं एक बगदरी का है तीन लोग स्टेशन रोड कर्वी से पाए गए हैं एक कसहाई रोड कर्वी का निवासी है।

जिले में अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 100 लोग ठीक हो करके वापस जा चुके हैं। 24 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button