कासगंज,, गुजरात राज्य के अहमदाबाद से 1209 मजदूर शुक्रवार को ट्रेन से कासगंज जंक्शन पहुंचे।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज अहमदाबाद से 1209 को लेकर सुबह ट्रेन कासगंज पहुंची। यहां पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्टेशन पर मौजूद थे। उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग के बाद श्रमिकों को उनके जिलों में बसों से भेजने की व्यवस्था की । मजदूरों को 50 से अधिक बसों से उनके गंतव्य स्थानों पर भेजा गया जहां पर वे 14 दिनों के क्वारंटाइन में रहेंगे।
इस बीच गुजरात से आये मजदूर राज कुमार ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ टिकट लेकर यहां पहुंचे है। उन्होंने बताया कि सभी मजदूरों से टिकट के पैसे वसूले गये है। हालांकि सरकार ने प्रवासी मजदूरों को फ्री में लाने का किया था।