Breaking News

मध्यप्रदेश में मिले 1226 नए मरीज, कुल संख्या 51866 पहुंची

भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच 1226 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 51866 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 24684 सेंपल की जांच की गयी, जिसमें 1226 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 51866 तक पहुंच गयी। वहीं, 872 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 39399 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 11261 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

इस बीच इंदौर में सबसे अधिक 181 मामले सामने आए, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10967 तक पहुंच गयी, जिसमें से अब तक 7524 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसी प्रकार राजधानी भोपाल में 135 मरीज मिलने के बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 9123 हो गयी है। इसके अलावा ग्वालियर में 159 नए मरीज मिले, जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3999 तक पहुंच गयी है।

इसके साथ ही जबलपुर में 111 नए मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की तादात बढ़कर अब 2978 हो गयी। वहीं, बैतूल में 48, दतिया में 33, खरगोन में 39, अनूपपुर में 32, नीमच में 35, राजगढ़ में 30, सागर में 29, रीवा में 19, शहड़ोल में 25, शिवपुरी में 19, उज्जैन में 19, विदिशा में 18, रतलाम 13, सतना में 12, सीहोर में 11, मुरैना मेें 17, खंडवा में 14 के अलावा अन्य जिलों में नए मरीज मिले हैं।

इसके अलावा इस बीमारी से 21 नए लोगों की मृत्यु दर्ज किए गए जाने के बाद अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 1206 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।