काबुल, अफगानिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 125 नये मामले सामने आने के कारण इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1828 हो गई है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहिदुल्लाह मायर ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान जानलेवा विषाणु से 125 लोग संक्रमित हुए हैं और देश में इससे एक दिन में इससे ग्रसित होने के मामले में यह दूसरा मौका है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 172 नये मामले सामने आये थे, जो एक दिन में इससे संक्रमित होने वालों लोगों का सबसे अधिक आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पश्चिमी हेरात प्रांत में आठ लोग इससे ठीक हुए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने 9000 से अधिक लोगों का कोरोना का टेस्ट कराया है।