जम्मू, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1,251 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 42,241 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में कोरोना के 739 मामले सामने आये जबकि कश्मीर क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के 512 नये मामले सामने आये। इस दौरान केन्द्र शासित प्रदेश में इस महामारी के कारण 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 770 हो गयी।
कोरोना के 489 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 31,924 हो गयी। इस दौरान सक्रिय मामलों में 747 की वृद्धि दर्ज की गयी जिसके बाद ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 9,547 पहुंच गयी जो शुक्रवार को 8,800 रही थी।