मॉस्को, लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12,830 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410,453 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि इसी अवधि में 321 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,475 हो गई है और अब तक 230,000 से अधिक लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों बताया कि करीब 20 लाख लोगों का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अमेरिका दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।