भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस ‘कोविड़ 19’ के 129 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9413 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात जारी बुलेटिन में 1853 सेंपलों की जांच में 129 व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसे मिलाकर यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 9413 तक पहुंच गयी है।
वहीं, 95 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 7640 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से अब तक यहां 263 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।