इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 129 नए मामले

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड-19’ के 129 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव (उपचारत) रोगियों की संख्या 1338 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात ‘हेल्थ बुलेटिन’ जारी कर बताया कि जिले के अब तक 113925 (एक लाख तेरह हजार नौ सौ पच्चीस ) लोगों की प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में से 5761 (पांच हजार सात सौ इकसठ) संक्रमित पाये गये हैं। इसी में शामिल कल किये गए 2787 टेस्ट में से 129 संक्रमित तथा 2652 असंक्रमित पाये गये हैं।

सीएमएचओ द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि कल इंदौर में कोविड-19 से किसी रोगी की मौत नहीं हुई हैं। अप्रैल माह में हुयी चार रोगियों की मौतों को आज दर्ज किए जाने के साथ यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या 284 हो गई है।

यहां विभिन्न अस्पताल में उपचारत 52 रोगियों को स्वस्थ हो जाने पर छुट्टी दी गई हैं, जिसके साथ यहां उपचार के बाद 4139 स्वस्थ्य हो चुके हैं। इसी क्रम में एहतियातन संस्थागत क़वारेन्टीन किये गए 26 को आज डिस्चार्ज किये जाने के साथ अब तक 4853 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button