Breaking News

हरियाणा में कोरोना के 1298 नये मामले, 661 मौतें

हरियाणा में कोरोना के 1298 नये मामले, कुल संख्या 60596 हुई, 661 मौतें

चंडीगढ़, हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोतर गम्भीर रूप धारण कर रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 1298 नये मामले आने के बाद राज्य में इस इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 60596 हो गई है। वहीं इनमें से 661 लोगों की मौत हो चुकी है और 49710 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 10225 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.67 प्रतिशत, रिकवरी दर 82.04 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरूग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। फरीदाबाद और ग्रुरूग्राम में काेरोना के कुल क्रमश: 12304 और 11569 मामले हैं और इनमें से 11428 और 10465 ठीक हो चुके हैं।

राज्य के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, अम्बाला, पानीपत और करनाल जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में कोरोना के आज 126, फरीदाबाद 115, हिसार 110, पानीपत 104, सोनीपत और करनाल 100-100, यमुनानगर 81, अम्बाला 80, कुरूक्षेत्र 76, रोहतक 63, पंचकूला 56, रेवाड़ी 54, महेंदरगढ़ 53, सिरसा 44, कैथल 42, भिवानी 28, झज्जर 24, फतेहाबाद 20, पलवल 13 और नूंह में नौ मामले आये। राज्य के जींद और चरखी दादरी जिलों में कोरोना का आज भी कोई मामला नहीं आया।

राज्य में कोरोना से अब तक 661 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 467 पुरूष और 194 महिलाएं हैं। इनमें से फरीदाबाद 168, गुरूग्राम 132, पानीपत 43, सोनीपत 41, कुरूक्षेत्र और रोहतक 30-30, अम्बाला 29, करनाल 28, रेवाड़ी 20, यमुनानगर, झज्जर और पंचकूला 17-17, नूंह और हिसार 14-14, सिरसा 12, पलवल 11, भिवानी दस, कैथल और फतेहाबाद नौ-नौ, जींद आठ तथा महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है।