यूपी के इस जिले में 13 और मिले कोरोना पॉजिटिव

सहारनपुर,उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरूवार को 13 नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इस रोग से संक्रमितों संख्या बढ़कर 127 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बी एस सौढी ने यहां बताया कि आज 167 लोगों सैंपल जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें 13 लोग पॉजिटिव मिले है।

उन्होंने बताया कि इसमें आठ जमाती है जो असम, मेघालय तथा त्रिपुरा के निवासी है। इसमें से दस लोग देवबन्द में क्वारंटाइन में है तथा दो लोहनी सराय तथा एक बकरियान के हाॅटस्पॉट से है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 127 हो गयी हैं।

Related Articles

Back to top button