Breaking News

न्यूजीलैंड में कोरोना के 13 नए मामले

बेलिंगटन, न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मंगलवार को 13 नए मामले दर्ज किए है।

स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1293 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने आम चुनावों को चार सप्ताह 17 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया था।

उन्होंने कहा कि हमे कुछ समय कोविड-19 के साथ रहना होगा। चुनाव को टालने से खतरा कम नहीं होगा। वह चुनावों की तारीख में फिर से बदलाव नहीं करेगी।

न्यूजीलैंड में 102 दिनों के बाद पिछले सप्ताह चार मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद अधिकारियों ने देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड पर क्वारंटीन लागू कर दिया था।