Breaking News

13 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल….

नई दिल्ली,देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने साल 2018 की विदाई के मौके पर उपभोक्ताओं को खुशखबरी दी है। नए साल की पूर्व संध्या पर पेट्रोल 2018 की सबसे सस्ती दरों पर मिल रहा है। आज पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 20 पैसे की कटौती की गई जबकि डीजल प्रति लीटर 23 पैसा सस्ता हो गया है। आज डीजल की यह दर पिछले नौ महीने में सबसे कम है।

आज पेट्रोल-डीजल हुआ इतना सस्ता,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान…

यूपी सरकार के ये मंत्री रिश्वत मांगने में फंसे, जांच के आदेश…

नई दरों के आधार पर आज दिल्ली में पेट्रोल 68.84 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 62.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ध्यान रहे कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अक्टूबर महीने से ही लगातार गिरावट आ रही है। 18 अक्टूबर के बाद से अब तक सिर्फ एक दिन ही कीमतों में कटौती नहीं हुई थी। वहीं, डीजल मार्च के बाद सबसे सस्ता हो गया है।

अब भागवत कथा पर लगी रोक,जानिए पूरा मामला…

गूगल पर भिखारी लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

18 अक्टूबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 13.79 रुपये की गिरावट आई है। ध्यान रहे कि यह रकम पहले के दो महीनों (मध्य अगस्त से 18 अक्टूबर) के दौरान आई पेट्रोल की कीमतों में तेजी से ज्यादा है। वहीं, इन ढाई महीनों में डीजल 12.06 रुपये सस्ता हो चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दिया ये बड़ा फैसला….

बंद हुए 200-500 और 2000 के नए नोट…

इससे पहले, 4 अक्टूबर को मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये जबकि दिल्ली में 84 रुपये की रेकॉर्ड कीमतों पर पहुंच गया था। उस दिन डीजल भी मुंबई और दिल्ली में क्रमशः 80.10 रुपये और 75.45 रुपये प्रति लीटर बिका था। 16 अगस्त से 4 अक्टूबर के बीच पेट्रोल की कीमतों में 6.86 रुपये जबकि डीजल की कीमतों में 6.73 रुपये का इजाफा हुआ था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की और उसकी अपील पर तेल कंपनियों से भी 1-1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

गूगल पर Idiot लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में दुर्घटना रोकने के लिए सरकार ने किया ये अनोखा उपाये..

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण 17 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 82.83 रुपये और 75.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं। लेकिन, कच्चा तेल सस्ता होने के कारण तब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी गई और पिछले ढाई महीने में सिर्फ एक दिन 18 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़ी। वहीं, डीजल की कीमतें 17 और 18 दिसंबर को क्रमशः 9 पैसे और 7 पैसे बढ़ीं। ऑइल इंडस्ट्री के सूत्रों का अनुमान है कि नए साल में भी कुछ दिनों तक पेट्रोल-डीजल सस्ते होते रहेंगे।