लखीमपुर खीरी में 133 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, संख्या हुई इतनी

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार को 133 और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 3946 हो गई है ।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिहं ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 133 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि बताया कि संक्रमितो में ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र शामिल हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक संक्रमित 3946 में से इलाज के दौरान 44 हो गई जबकि 2918 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके है।

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 984 कोरोना एक्टिव केस हैं,जिनका उपचार जारी है। अभी तक जिले में 83147 सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर उनके नमूने लेने के साथ आवास भी सेनेटाइज कराये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button