Breaking News

औरंगाबाद में कोरोना के 134 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 10,538 हुई

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 134 नए मामले दर्ज किए जाने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,538 हो गई है।

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि 134 नए मामलों में से 99 लोगों के परीक्षण जिले के प्रवेश वाले स्थानों पर मोबाइल स्वैब कलेक्शन टीम ने नमूने एकत्र किए थे। ग्रामीण क्षेत्रों से 13 और शहरी क्षेत्रों में 22 मामले दर्ज किए गए है। नए मामलों में से 35 का जीएमसीएच प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि 5986 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है जबकि कुल 392 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। जिले में 4160 मरीजों का इलाज चल रहा है।