Breaking News

137 दिनों बाद पेट्रोल डीजल हुआ इतना महंगा

नयी दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में आयी तेजी के साथ ही डॉलर की तुलना में रूपये पर बने दबाव की वजह से आज देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी की है। राजधानी दिल्ली में दन दोनों ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की गयी है।

इस बढोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल 80 पैसे की बढ़त के साथ 96.21 रुपये रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 पैसे बढ़कर 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की बढ़त के सािा 110.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82 पैसे चढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्राेल और डीजल की कीमतों में 76-76 पैसे की बढ़त हुयी है और यह क्रमश: 102.16 रुपये प्रति लीटर और 92.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसे चढ़कर 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83 पैसे उठकर 90.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की कीमतें हालांकि यथावत रही थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान होने के मद्देनजर इनकी कीमतों में बढोतरी नहीं की जा रही थी। इसीबीच रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया जिसके कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है और अभी भी यह 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ही चल रहा है।

यूरोप और अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने हाल ही में रूस से कच्चे तेल की खरीद की है। रूस अभी अन्य तेल उत्पादक देशों की तुलना में कम कीमत पर कच्चे तेल की बिक्री कर रहा है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

महानगर…………पेट्रोल………….डीजल (रुपए प्रति लीटर)

दिल्ली…………..96.21…….. 87.47
कोलकाता ……105.51……..90.62
मुंबई …………..110.82………95.00
चेन्नई……………102.19……….92.19