बाड़मेर, राजस्थान में बाड़मेर में आज जिला कारागृह में 126 कैदियों की रिपोर्ट पोजिटिव आने से हड़कम्प मच गया जबकि जिले में अन्य स्थानों पर 12 संक्रमित पाये गये हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जेल में मंगलवार को कैदियों के सेम्पल लिये गये थे जिसमें 126 कैदी पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि शेष की रिपोर्ट आनी हैं। एक साथ 126 कैदियों के पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पहले जेल में तीन मामले पहले ही आ चुके हैं।
इनको मिलाकर जिले में कुल 138 संक्रमित पाये गये हैं। ये सभी बाड़मेर शहर के हैं। पहली रिपोर्ट में 51, दूसरी में 52 और तीसरी में 35 कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं। उधर जेल में कैदियों में बड़ी तादाद में संक्रमित होने की खबर के बाद जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा कारागृह पहुंचे। उन्होंने कारागृह को अस्थायी कोविड केयर सेंटर में बदलने के निर्देश दिए। एहतियात के तौर पर अभी सभी कैदियों को कारागृह में ही रखा जा रहा है।