14 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल टीचर गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई में एक स्कूल शिक्षक को अपनी 14 वर्षीय छात्रा के साथ महीनों तक छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। गौरतलब है कि नाबालिग छात्रा ने गामदेवी स्कूल में काउंसलिंग सत्र के दौरान अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिस के अनुसार, लड़की ने काउंसलिंग सत्र के दौरान खुलकर बताया कि कैसे आरोपी शिक्षक ने जनवरी से फरवरी तक लगातार उसका पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि अत्यधिक मानसिक दबाव झेलने के कारण, पीड़िता ने डर से किसी को इस बारे में नहीं बतायां। काउंसलर्स ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी प्राप्त होने के बाद परामर्शदातो ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के अंतर्त गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिक्षक को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button