त्रिपोली, लीबिया में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 14 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 182 हो गई।
लीबिया के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के 182 मामले दर्ज किये गये हैं, जिनमें से 52 लोग ठीक हो चुके हैं तथा पांच लोगों की मौत हुई है।
केंद्र ने बताया कि 504 संदिग्धों के नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 490 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
लीबिया में कोरोना का पहला मामला मार्च में सामने आया था और पहली मौत जून में हुई थी।