लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित 18 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों का आगामी 14 दिसंबर को वाराणसी में सम्मेलन आहूत किया गया है इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के लोकार्पण के साथ ही पूरे प्रदेश में ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ अभियान की शुरुआता होगी। उन्होंने बताया कि इसके अगले दिन 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों का सम्मलेन आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दिव्य काशी भव्य काशी’ के पहले दिन 13 दिसंबर को ही सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंच जायेंगे। उन्होने बताया कि सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तीन दिन तक वाराणसी में ही धार्मिक व सांस्कृतिक प्रवास पर रहेंगे।
सिंह ने बताया कि इस कड़ी में 17 दिसंबर को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सभी मेयर और महापौर सम्मलेन वारासी में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिये भी वाराणसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें किसान और वैज्ञानिक शामिल होंगे जिनको प्रधानमंत्री सम्बोधित कर सकते हैं।