भोपाल, भोपाल में कोरोना संक्रमण के आज 140 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4224 पहुंच गयी है। जबकि इनमें से 2866 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह 140 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गये, जो एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 4084 से बढ़कर 4224 हो गयी है। अभी तक पाए गये कोरोना संक्रमित 4224 मरीजों में से 2866 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये हैं। जबकि इस महामारी बीमारी के कारण अब तक 129 मरीजों की जान जा चुकी है।
वहीं लगभग एक हजार से अधिक एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है। भोपाल जिले में आज पाए गये कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में सबसे अधिक है। पिछले 18 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार वृद्धि हुई है। सूत्रों के अनुसार चिरायु अस्पताल से आज 39 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई।
राज्य में इंदौर के बाद भोपाल में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हैं।