वाशिंगटन, अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस के मामला लगातार बढ़ते जा रहे है और इस वायरस की चपेट में आने अबतक 143 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 8017 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
न्यूयॉर्क टाइम्स और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बुधवार तक करीब 7038 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित और 97 की मौत की रिपोर्ट जारी की थी। वाशिंगटन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित स्टेट है जहां अबतक 74 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गयी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे 11 मार्च को वैश्विक महामारी भी घोषित कर दिया था। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं और इससे संक्रमित करीब 8500 लोगों की मौत हो गयी है जबकि अब तक 200,000 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं।