पुड्डुचेरी , केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान एन.आर. कांग्रेस के महासचिव वी. भलान सहित कम से कम 141 लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये और इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु के संक्रमित मामलों की संख्या 1182 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के नये मामले में से 130 मामले पुड्डुचेरी तथा 11 मामले यानम में दर्ज किये गये। कोरोना से ग्रसित मरीजों में से 86 को सरकारी चिकित्सा कॉलेज, 40 को जिप्मेर, चार को कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) तथा 11 यानम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी अस्पतालाें में क्रमशः एक-एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 62 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिनमें से 19 लोगों को सरकारी चिकित्सा कॉलेज, 33 लोगों को जिपमेर तथा 10 लोगों को सीसीसी से छुट्टी दी गयी। प्रदेश में इस समय सरकारी चिकित्सा कॉलेज में 430 मरीजों, जिपमेर में 319 मरीजों, सीसीसी में 203 मरीजों, पुड्डुचेरी निवासी एक मरीज का तमिलनाडु, 32 मरीजों का कराईकल सामान्य सरकारी अस्पताल, 52 का यानम सरकारी अस्पताल तथा दो मरीजों का माहे सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्रदेश में 143 मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार चल रहा है। पुड्डुचेरी में अब तक 3011 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं, जबकि 47 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।