नयी दिल्ली. साधारण बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘7 मिनट्स टू गुड हेल्थ’ लॉन्च किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस आसान और असरदार गाइडेड प्रोग्राम के माध्यम से, कंपनी बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी दोहराती है। कंपनी के लिये स्वास्थ्य हमेशा से प्राथमिकता रही है। इस पहल के साथ एसबीआई जनरल लोगों को प्रतिदिन 7 मिनट सही तरीके से साँस लेने की तकनीक का अभ्यास करने के लिये प्रोत्साहित करता है। जिससे उन्हें अपने शरीर और दिमाग में बदलाव लाने में मदद मिलेगी।
इस पहल के साथ, एसबीआई जनरल ने विद्या मालवडे के साथ अपने नए ब्रांड सहयोग की घोषणा की है। विद्या एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ योग प्रेमी भी हैं जोकि इस हेल्थ प्रॉपर्टी का नया चेहरा होंगी। विद्या मालवडे गाइडेड वीडियो और सोशल मीडिया मंच पर कई लाइव सत्रों में सही तरीके से साँस लेने की तकनीक के बारे में बताएंगी।
कंपनी ने इस गाइडेड स्वास्थ्य कार्यक्रम को सुचारू रूप से शुरू करने के लिये योग इंस्टीट्यूट के साथ साझीदारी की है, जो दुनिया में योग का सबसे पुराना केंद्र है।