वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ कारीडोर के लोकार्पण के मौके पर काशी के सात घरों तक सात लाख लड्डू पहुंचाने की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।
इन लड्डुओं को 600 मजदूर बनाने में जुटे हैं। इन लड्डुओं को बनाने के लिए 14 हजार किलो बेसन, सात हजार किलो चीनी और सात हजार किलो घी का इंतजाम किया गया है।
श्रीकाशी विश्वनाथ कारीडोर के लोकार्पण को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां भी जोरशोर से की जा रही हैं। इसको लेकर काशी में काफी उल्लास है। काशी के सात लाख घरों तक लड्डू पहुंचाया जाएगा। इसके लिए लगभग 600 मजदूर दिनरात काम कर रहे हैं जो लगभग सात लड्डुओं को तैयार करेंगे। इन लड्डुओं को बनाने के लिए 14 हजार किलो बेसन, सात हजार किलो चीनी और सात हजार किलो घी का इंतजाम किया गया है। इस काम के लिए हलवाई लड्डुओं की पाग चढ़ा रहे हैं तो महिलाएं लड्डुओं को आकार दे रही हैं। लड्डू बनाते समय साफ-सफाई और शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लड्डू बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि उनका सौभाग्य है कि हमें ये काम मिला।