पानीपत, हरियाणा के पानीपत में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 144 नए मामलों की पुष्टि से संक्रमितों का आंकड़ा 4608 पहुंच गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने आज बताया कि कोरोना संक्रमण मुख्य बाजार वासी 85 वर्षीय महिला की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है। जबकि 116 मरीजों स्वस्थ हुए है।
श्री वर्मा ने कहा कि जिले में अब तक कुल 35,384 नमूने लिए जा चुके हैं जिनमें से 30,956 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उनकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं। जिला में अब तक 4608 संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 3105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 1382 का इलाज चल रहा है। 64 मामले अनट्रेसेबल हैं जबकि 57 मरीजों की मौत हो चुकी है।