जर्मनी में कोरोना से एक दिन में 147 मौत

बर्लिन, जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 147 संक्रमितों की मौत के साथ ही इससे मरने वालों का आंकड़ा 7,369 पर पहुंच गया।

रॉबर्ट कोच इंस्टिट्यूट ने शनिवार को बताया कि जर्मनी में 1251 नये मामले सामने आने के साथ इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 168,551 पर पहुंच गई है। देश में इस महामारी के फैलने के बाद से अब तक 141,000 से अधिक मरीज ठीक हो गए हैं और इन सभी मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 38 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और दो लाख 69 हजार से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button