जयपुर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 149 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 22 हजार 212 पर पहुंच गयी जबकि सात संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 489 हो गयी है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले नागौर में 29 आये हैं जबकि अजमेर में 20, अलवर में 21, बारां में तीन, भरतपुर में 16, बीकानेर में 13, दौसा में 11, जयपुर में 25, झुंझुनू में आठ, कोटा में दो और टोंक में एक मामला सामने आया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में आज सात कोरोना मरीजों की मौत हो गयी जिसमें जोधपुर में दो, नागौर में एक, पाली में तीन और उदयपुर में एक शामिल हैं।
राज्य में अब तक नौ लाख 63 हजार 454 लोगों के सैंपल लिये गये जिनमें से 22 हजार 212 पाॅजिटिव आये वहीं नौ लाख 36 हजार 065 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आयी है। एक्टिव मामले 4846 हैं। अब तक 16 हजार 583 संक्रमित कोरोनामुक्त हो चुके हैं जिसमें 16 हजार 208 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।