नई दिल्ली, वीडियोकॉन टेलीकॉम 15 फरवरी से पंजाब सर्किल में अपना परिचालन बंद करेगी। कंपनी ने अपने 29 लाख ग्राहकों से अन्य परिचालक की सेवा लेने को कहा है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना मं कहा, क्वाड्रैंट टेलीवेंचर्स क्यूटीएल वीडियोकॉन समूह की एक इकाई है। क्यूटीएल के पास पंजाब सर्किल के लिए यूनिफाइड एक्ससे सर्विस लाइसेंस यूएएसएल है।
क्यूटीएल का यूएएसएल सितंबर 2017 को निलंबित होगा। क्यूटीएल ने 15 फरवरी 2017 की आधी रात से परिचालन बंद करने का निर्णय किया है। क्यूटीएल पंजाब सर्किल में वीडियोकॉन ब्रांड के नाम से मोबाइल सेवा देती है। दूरसंचार नियामक ट्राई के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार अक्टूबर 2016 के अंत में उसके ग्राहकों की संख्या 29.7 लाख ग्राहक थे।