चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार परिवहन विभाग को 15 जून तक ड्राइविंग लाइसैंस (डी.एल.) और वाहनो के पंजीकरण दस्तावेज (आरसी) का कोई केस लंबित न रखने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री मान ने मंगलवार को यहां अपने दफ्तर में परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से जारी ड्राइविंग लाइसैंस और आरसी मिलने में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर यह सुनिश्चित करने को कहा कि तकनीकी कारणों से आरसी पैंडिंग लाइसैंस के बैकलॉग को 15 जून तक निपटाया जाए।उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसैंस के संबंध में स्मार्ट कार्ड की छपाई का लंबित कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को केवल 29,934 ड्राइविंग लाइसैंसो की छपाई हुई थी, जो 29 मई को बढ़कर 308,061 कर दी गई है। लाइसैंस की प्रिंटिंग का बैकलॉग आठ अप्रैल को 177,012 से कमकर 29 मई तक 1943 कर दिया गया है ।
इसी तरह आठ अप्रैल को आर.सी. की कोई प्रिटिंग नहीं हुई थी लेकिन 29 मई को 347272 29 मई को रिकार्ड प्रिटिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि 29 मई तक आर.सी.के स्मार्ट कार्ड की छपाई का बैकलॉग 56251 था जोकि आठ अप्रैल को 226825 था।