15 मई को लॉन्च होगा गूगल Pixel 3A, 3aXL स्मार्टफोन, जानें कीमत

नयी दिल्ली, प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के नए स्मार्टफोन पिक्सल 3ए एवं पिक्सल 3ए एक्सेल भारतीय बाजार में 15 मई से उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू हो रही है।

अपने पूर्ववर्ती स्मार्टफोन की तुलना में सस्ते ये फोन एपल, सैमसंग और वन प्लस के प्रीमियम वर्ग के मॉडलों को चुनौती देंगे।  गूगल का दावा है कि नये स्मार्टफोन बेहतर कैमरे और ज्यादा क्षमता की बैटरी से लैस हैं।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि ‘सबके लिए निर्माण’ कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों में शामिल है। विश्लेषकों का मानना है कि ज्यादा किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर गूगल का लक्ष्य भारत जैसे उभरते हुए बाजारों के ग्राहकों को अपने उत्पादों की ओर आकर्षित करना है।

Related Articles

Back to top button