नई दिल्ली, बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लिए जाने के बाद अब सरकार घर में कैश रखने पर पाबंदी लगा सकती है। अगर सरकार अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाती है तो आप घर में 15 लाख से ज्यादा कैश नहीं रख पाएंगे।
दरअसल सरकार ने अब ब्लैकमनी पकड़ने के लिए स्वच्छ धन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बजट में 3 लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन पर बैन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार जल्द ही ब्लैक मनी पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की दूसरी सिफारिश को अमलीजामा पहना सकती है। इसके मुताबिक सरकार 15 लाख रुपये से ज्यादा कैश रखने पर बैन लगाने का ऐलान कर सकती है। इसके पीछे सरकार की यह दलील है कि जब 3 लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन पर बैन लागू हो जाएगा तो ज्यादा कैश रखने का कोई मतलब नहीं रह जाता। ऐसे में सारा काम डिजिटल पेमेंट के जरिए हो सकता है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, फाइनैंस बिल पास होने के बाद 3 लाख रुपये से ज्यादा के लेनदेन पर बैन लागू हो जाएगा। इसके बाद सरकार इस तरफ अगला कदम उठाएगी। गौरतलब है कि सरकार ने इस मामले में इंडस्ट्री के लोगों से बातचीत भी शुरू कर दी है। हालांकि, 3 लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन का विरोध व्यापारियों के कुछ गुटों ने किया है। लेकिन सरकार नहीं चाहती कि 15 लाख रुपये से ज्यादा कैश रखने के फैसले की घोषणा के बाद इसका किसी प्रकार विरोध हो।