एटा, उत्तर प्रदेश के एटा जिला जेल में अब तक 15 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । आज हुई जांच में छह कैदी पॉजिटिव पाये गये ।
जिला जेल में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तेजी से बंदियों और जेल स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है । अब तक जिला कारागार में 600 से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट हुआ है । जिला प्रशासन ने बंदियों को कोरोना से बचाने के लिए सेंट पॉल्स स्कूल को अस्थायी जेल बना दिया है । अब विभिन्न अपराधों में जेल आने वाले बंदियों को इसी अस्थायी जेल में रखा जायेगा ।
जिला कारागार सूत्रों ने आज यहां कहा कि वर्तमान में 1188 कैदी हैं । जिला जेल को पूरी तरह से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है ।