भयंकर विस्फोट ,हुई15 लोगों की मौत

लागोस, नाइजीरिया की सरकार ने रविवार को कहा कि देश के आर्थिक हब लागोस के अबुले अदो इलाके में रविवार को हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी हैं।

राष्ट्रीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के कार्य समन्वयक इब्राहिम फारिनलोई ने कहा कि रविवार को स्थानीय समयानुसार करीब 0900 बजे हुये विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी और इस क्षेत्र में स्थित बेथलेहम गर्ल्स कॉलेज की कम से कम 60 छात्रायें घायल हो गयी जिन्हें नौसेना के अस्पताल में ले जाया गया।

श्री फारिनलोई ने कहा कि विस्फोट से बेथलहम गर्ल्स कॉलेज और एक प्रसिद्ध होटल सहित 50 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। आग लगने के बाद नाइजीरियन नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एनएनपीसी) एहतियात पाइपलाइन को बंद कर दिया गया है।

लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के महानिदेशक ओलूफेमी ओके-ओस्नींटोलू ने कहा कि सरकार विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button