Breaking News

15 लाख नही तो 15 हजार ही अकांउट में डलवा दें, मोदी जी- अखिलेश यादव

akhilesh1आगरा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा और अच्छे दिन को लेकर तंज कसा। आगरा के बाह में आज एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी के बाद बीजेपी ने पूरे देश को बैंकों की लाइनों में लगा दिया। बता दें कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी आज आगरा में रोड शो भी करेंगे और बाद में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। अखिलेश ने कहा अब किसी के पास 500 और 1000 रुपये (पुराने) नहीं बचे है। पूरे देश का पैसा अब आपके पास (मोदी सरकार) है। पहले 15 लाख रुपये सभी के अकाउंट में डालने की बात की जा रही थी लेकिन वो तो हुआ नहीं, अब कम से कम 15 हजार रुपये ही अकांउट में डलवा दें। उन्होंने कहा कि हमने तो सब दिन देख लिए गर्मी के, बरसात के, लेकिन कोई हमें बताए कि किसी ने अच्छे दिन देखे। मोदी सरकार अच्छे दिन के अपने वादे को बजट में भी पूरा करने में नाकाम रही है। अखिलेश ने कहा कि साइकिल के साथ हाथ के आ जाने से प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनना तय है। सपा और कांग्रेस की सरकार ही बनेगी। गौर हो कि, सपा-कांग्रेस के गठजोड़ के बाद शक्ति प्रदर्शन के रूप में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने बीते दिनों लखनऊ में रोड शो किया था। दोनों नेताओं ने भाजपा और बसपा को सत्ता में आने से रोकने तथा विकास की राजनीति करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *