भोपाल में कोरोना के 152 नए मामले, कुल हुए 7691

भोपाल, भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 7539 से बढ़कर 7691 हाे गयी है।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय के अनुसार सुबह 152 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। सभी के उपचार की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 7691 हो गयी है। इनमें से 211 लोग जान गंवा चुके हैं और 5402 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। शेष लगभग दो हजार संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button