भोपाल में 153 कोरोना के नए मामले मिले

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 153 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4822 तक पहुंच गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 153 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुयी है। इसी के साथ ही यहां अब तक 4822 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं, चिरायु अस्पताल से आज 54 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद अब तक 3252 मरीज स्वस्थ हो चुके है। कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 157 नए मामले सामने आए थे।

भोपाल में इस बीमारी से अब तक 143 मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं इस समय 12 सौ से अधिक एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों, संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर व होम अाइसोलेशन में इलाज चल रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा बाग सेवनिया क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया है। इसी के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर अगले रविवार तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

Related Articles

Back to top button