अंकारा, तुर्की में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1549 मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ मंत्री फाहरेतिन कोका ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
शुक्रवार को तुर्की में कोरोना के 1517 नए मामले आए थे और 36 मरीजों की मौत हुई थी। श्री कोका ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 1549 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 267064 पहुंच गयी है। इसके अलावा 39 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 6284 हो गया है।
इस दौरान 1003 औऱ मरीजों के स्वस्थ होने से देश में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 242812 हो गयी है।