Breaking News

देशभर में 1,550 कोरोना जांच लैब

नयी दिल्ली, देशभर में काेरोना वायरस (कोविड-19) की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 1,550 हो गयी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में 10 नाम और जुड़ गये हैं।

इनमें सरकारी 993 और निजी प्रयोगशालाएं 557 हैं। इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 795 (सरकारी- 460, निजी- 335) हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 637 (सरकारी: 499, निजी: 138) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 118 (सरकारी: 34, निजी: 84) हैं।

इन 1,550 प्रयोगशालाओं ने 26 अगस्त को 9,24,998 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 3,85,76,510 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 75,760 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 33 लाख के पार 33,10,234 गयी है हालांकि, 26 अगस्त को 56,013 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,023 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 18,724 की ही तेजी दर्ज की गयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,25,991 सक्रिय मामले हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी लेकिन अब देशभर की 1,550 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।