इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड़-19 के जांचे गए 1882 सेम्पल में 157 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ यहां कोरोना के एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या बढ़कर 1960 हो गई हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने सोमवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि अब तक जिले के कुल 147573 संदेहियों की जांच की गई हैं, जिसमे से 8014 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से उपचार के बाद स्वास्थ्य होकर घर जा चुके 5729 रोगियों के बाद अब यहां एक्टिव केस 1960 है और इनका उपचार चल रहा हैं।
सीएमएचओ के अनुसार बीती 3 अगस्त को एक महिला तथा 4 अगस्त को दो पुरूष की कोरोना से हुई मृत्यु को सोमवार को दर्ज किए जाने के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले रोगियों की संख्या 325 तक जा पहुँची हैं।