जकार्ता, इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1,574 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 81,668 हो गयी और इस दौरान 76 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,873 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अचमद युरियांतो ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अस्पतालों से उपचार के बाद कुल 1,295 लोगों को छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 40,345 हो गयी।
श्री युरियांतो ने बताया कि इस दौरान छह प्रांतों साउथ कालीमंतन, जकार्ता, सेंट्रल जावा, ईस्ट जावा, बाली और साउथ सुलावेसी में बड़ी संख्या के मामले दर्ज किए गये जबकि छह प्रांतों जंबी, रियाउ द्वीप, बंगका बेलितुंग, नॉर्थ कालीमंतन, ईस्ट नुसा तेंगारा और सेंट्रल सुलावेसी में कोई भी पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया।