ब्राजील में कोरोना के 15,800 नये मामले

रियो डी जेनेरो , ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 15800 नये मामले सामने आने के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 363000 के पार हो गयी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध जारी करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा जो विदेशी पिछले दो सप्ताह से ब्राजील में रह रहे हैं उन पर अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में 363211 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों में इस वायरस के संक्रमण से 653 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 22666 हो गई।

रविवार को राष्ट्रपति ट्रम्प ने ब्राजील में पिछले 14 दिनों से रहने वाले विदेशियों को अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्हाइट हाउस के प्रैस सचिव कायले मैकनेनी ने कल कहा कि नये यात्रा प्रतिबंध से यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देश में बाहर से कोरोना संक्रमण नहीं फैल सकेगा। यह नया प्रतिबंध अमेरिका और ब्राजील के बीच व्यापार पर लागू नहीं होगा।

ब्राजील अमेरिका के बाद कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दूसरा सबसे बड़ी संख्या वाला देश बन गया है। देश में कोराना संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लगभग एक सप्ताह पहले देश में 15000 से अधिक कोरोना से मौतें दर्ज की गई थीं। शनिवार को देश में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालो की संख्या 22000 से ऊपर पहुंच गयी। देश में शनिवार को कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 347000 के पार थी।

Related Articles

Back to top button