जयपुर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 159 नये मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हजार 333 हो गयी, जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है।
चिकित्सा विभाग द्वारा सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार आज कोटा में 11, बारां में एक, भीलवाड़ा में 14, बीकानेर में 32, झालावाड़ में दो, दौसा में दो, झुंझुनू में 11, डूंगरपुर में एक, नागौर में 26, टोंक में दो, जयपुर में 22, अलवरमें नौ, अजमेर में 16, सवाई माधोपुर में दो, उदयपुर में छह और अन्य राज्यों के दो संक्रमित पाये गये हैं।
विभाग के अनुसार 27 हजार 333 संक्रमितों में से 6763 एक्टिव मामले हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 542 हो गयी है।