भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1594 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 22,693 हो गयी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सूत्रों ने बताया कि गंजम जिले में तीन कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। जबकि भद्रक, रायगढ़ और गजपति जिले में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में दो अन्य कोविड मरीजों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन ने उनकी मौत कोरोना से नहीं बल्कि अन्य कारणों से बतायी है। राज्य में अब तक 33 गैर कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य के गंजम और खोरधा जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामलों, स्थानीय संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को राज्य में 1,264 मामले सामने आये थे लेकिन आज यह संख्या 1,500 पार पहुंच गई है। राज्य के 28 जिलों में 1,594 मामले सामने आए है, जिसमें रिकॉर्ड 527 स्थानीय संपर्क मामले और शेष 1,067 क्वारंटीन केंद्रों के है। इसके अलावा गंजम में 732 और खोरधा 320 मामले दर्ज किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार कटक में 136, भद्रक में 60, सुंदरगढ़ में 56, बौध में 41 और मयूरभंज में 32 मामले सामने आए है। अब गंजम जिले में सबसे अधिक 7,634 मामले है जिनमें 3,076 सक्रिय हैं। इसके अलावा खोरधा में 2,676, कटक में 1,567 , जाजपुर में 1,065, सुंदरगढ़ में 973 और मयूरभंज में 819 मामले है। कोरोना से सबसे अधिक 70 मौतें गंजम जिले में हुई हैं, खोरदा में 15, कटक में नौ और गजपति में सात मौतें हुई।
राज्य में अब तक 4,33,578 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 22,693 पॉजिटिव पाये गए है और अब तक 14,392 लोग स्वस्थ हुए हो चुके है। राज्य में 8,147 सक्रिय मामले हैं और 120 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 33 गैर कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है।