मुम्बई, रणजी ट्रॉफ़ी 2021-22 का लीग चरण 16 फ़रवरी से 5 मार्च के बीच खेला जा सकता है। 38 टीमें नौ जगहों पर नॉकआउट राउंड में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी। चेन्नई, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु, राजकोट, कटक, गुवाहाटी, कोलकाता और हैदराबाद में लीग चरण के मैच होंगे।
व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए एक ही मैदान पर लगातार मैच होने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि एलीट ग्रुप की चार-चार टीमें एक स्थान पर भिड़ेंगी। हालांकि यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि प्लेट ग्रुप की छह टीमें आपस में कहां भिड़ेंगी।
27 जनवरी को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि रणजी ट्रॉफ़ी दो चरणों में होगा। लीग चरण फ़रवरी-मार्च और नॉकआउट चरण आईपीएल के बाद जून में होगा।