मुंबई, एयरइंडिया के एक पायलट को बुधवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्मगलिंग के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। 16 लाख के सोने के बिस्किट की स्मगलिंग कर रहा था। रूटीन चेक के दौरान पायलट को 600 ग्राम सोने के साथ पकड़ा गया। सोने के इन बिस्किट को उसने अपने चेक-इन व बैग में छिपा रखा था।
कस्टम विभाग के एयर इंटेलिजेंस यूनिट के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट के पास 16 लाख रुपये मूल्य के सोने के सात बिस्किट बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया, पायलट ने भारत में तस्करी कर लाए जा रहे सोने के इन बिस्किटों को छिपाकर ले जाने की बात स्वीकार कर लिया है। इसके बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में यह नियम लागू हुआ है जिसके तहत सभी एयर क्रू को रूटीन चेक से गुजरना पड़ता है।