Breaking News

16 साल बाद टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का विश्वकप रिकार्ड

लंदन,  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड 16 साल बाद अब जाकर टूट सकता है।

सचिन ने 2003 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका में 11 मैचों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाये थे। उनके बाद आस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नंबर आता है जिन्होंने 2007 के विश्वकप में वेस्टइंडीज़ में 11 मैचों में 73.22 के औसत से 659 रन बनाये थे।