लखनऊ, उत्तर प्रदेश मे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा सरकारी व निजी क्षेत्र की रिक्तियों की पूर्ति के लिये दोनों की सुगमता हेतु सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित वेबपोर्टल को लोकार्पित किया जा चुका है। प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, डाॅ. अनिता भटनागर जैन, ने अवगत कराया है कि सेवायोजन विभाग द्वारा प्रदेश में पहली बार एकीकृत रोजगार मेले का आयोजन प्रदेश स्तर पर लखनऊ में दिनांक 16 मई 2016 से 19 मई 2016 तक किया जा रहा है।
रोजगार मेला गोयल इन्स्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट फैजाबाद रोड लखनऊ, रामेश्वरम इन्स्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट बख्शी का तालाब सीतापुर रोड लखनऊ, क्षेत्रीय केन्द्र इन्दिरा गांधी राष्टीªय मुक्त विश्वविद्यालय रायबरेली रोड लखनऊ तथा राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में उनके सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। श्रीमती जैन ने बताया कि रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर की 50 कम्पनियां विभिन्न स्तर की 7918 रिक्तियों की पूर्ति के लिए प्रतिभाग कर रही है।
रोजगार मेले में 8वीं से 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, स्नातक, एमबीए, फ्रेशर व अनुभवी अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थी का सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थी को पुनः पंजीकरण की आवष्यकता नहीं है। पंजीकृत अभ्यर्थी का विवरण नियोजक से प्राप्त रिक्ति के साथ मैच करने पर पोर्टल पर आवेदन का विकल्प सक्रिय हो जायेगा और अभ्यर्थी के पास इस आशय का सन्देश जायेगा कि उसका बायोडाटा प्राप्त रिक्ति से मैच कर गया है यदि वह इच्छुक है तो वह उक्त पद के सापेक्ष आवदेन कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करने के उपरान्त साक्षात्कार के सम्बन्ध में समस्त विवरण अभ्यर्थी के डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो जायेंगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी पोर्टल पर लाॅगइन कर साक्षात्कार हेतु डैशबोर्ड से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रिक्तियां 08 मई, 2016 से पोर्टल पर अभ्यर्थियों के आवेदन हेतु उपलब्ध रहेगीं।