अल्जायर्स, अल्जीरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 160 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढञकर 51690 हो गयी है।
अल्जीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी के कारण सात मरीजों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 1741 हो गयी है। वहीं 108 और इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके बाद इस जानलेवा विषाणु को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 36282 हो गया है।
सरकारी न्यूज एजेंसी एपीएस न्यूज के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री अब्देररहमाने बेनबौजिद ने इस वायरस की रोकथाम के लिए चिकित्सा कर्मचारियों की ओर की गयी कोशिशों की प्रशंसा की। उन्होंने, “अल्जीरिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीत ली है, लेकिन दूसरी लहर में फंसने से बचने के लिए सतर्कता की आवश्यकता है। “