तुर्की में कोरोना के 1614 नये मामले, कुल संख्या 127659 हुई

अंकारा, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1614 नए मामलों की पुष्टि की, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 127659 हो गई।

श्री कोका ट्वीट कर बताया कि पिछले घंटों के दौरान देश में कोरोना से 64 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3461 हो गई है। उन्हाेंने कहा कि पिछले 24घंटों में देश में 35771 लोगों के परीक्षण किये गये है। कुल परीक्षणों की संख्या बढ़कर 1171138 पहुंच गई है।

इसके अलावा अब तक 68166मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है जबकि 1384 का गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है। तुर्की में 11 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।

Related Articles

Back to top button